मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना के हालात जानने पहुंचा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दल, भारत सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट - इंदौर न्यूज

इंदौर में कोरोना को लेकर बने हालात जानने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित एक विशेष दल इंदौर पहुंचा. यहां दल के सदस्यों ने कोरोना को लेकर इंदौर के हालातों पर जानकारी प्राप्त की. यह दल जांच करने के बाद रिपोर्ट भारत सरकार को सौपेंगा.

Union Health Ministry team reached to know the situation of corona in Indore
इंदौर में कोरोना के हालात जानने पहुंचा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दल

By

Published : Apr 21, 2020, 12:13 AM IST

इंदौर। कोरोना को लेकर बिगड़ते हालातों के मद्देनजर भारत सरकार ने एक विशेष दल गठित किया है, जो इंदौर में कोरोना के संक्रमण और नियंत्रण पर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगा. दिल्ली से दवाइयों समेत मेडिकल की राहत सामग्री लेने इंदौर पहुंचे एक विशेष एयरक्राफ्ट से दल के सदस्य इंदौर पहुंचे.

जिन्होंने कोरोना के हालातों पर इंदौर जिला प्रशासन और तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों के हालात जाने विशेष विमान से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इंदौर के हालातों को जानने के लिए भेजी गई. विशेष टीम भी इंदौर पहुंची जिसने कोरोना को लेकर इंदौर के हालातों पर जानकारी प्राप्त की.

इंदौर के हालातों पर बारीकी से पड़ताल करने इंदौर पहुंचे इस दल में अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष लिखी, विभागाध्यक्ष मेडिकल डॉक्टर जुगल किशोर, संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल रंगा, एमडीएमए के संयुक्त सलाहकार नवल प्रकाश और संचालक खाद्य भारत सरकार सिमरनजीत सिंह कौर शामिल थे.

इस दल ने आज रेसिडेंसी सभाकक्ष में इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कोरोना के लिए उपचार की व्यवस्था और तैयारियों पर इंदौर प्रशासन से चर्चा की इस दौरान इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने केंद्रीय जल को पीपीई किट और दवाइयों आदि के वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

घर-घर राशन वितरण की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, दल के सदस्यों ने जिला प्रशासन की टीम के साथ क्वॉरेंटाइन क्षेत्रों के अलावा अत्यावश्यक सामग्री की वितरण की व्यवस्था को भी मौके पर जाकर देखा.

इस दौरान केंद्रीय दल ने उपचार की तमाम व्यवस्थाओं पर भी संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर मनीष सिंह से भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इसके अलावा कोरोना के उपचार को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भी मरीजों और प्रभावितों को उपचार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details