इंदौर। शहर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची. युवक की तलाशी में पहचान पत्र व अन्य जानकारियों के आधार पर पहचान राजेश के रूप में हुई. मृतक गोविंद नगर का रहने वाला था. राजेश के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें एक वीडियो पुलिस को मिला. इसमें उसने मरने से पहले अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी अर्चना पटेल, संतोष पटेल और दिलीप पटेल के साथ ही एक लड़के का नाम राज ने बताया है. वीडियो में शख्स ने बताया कि उसकी मौत की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ उसकी पत्नी है.
पत्नी पर था शक :वीडियो में राजेश कह रहा है कि वह अपनी पत्नी से प्रताड़ित हो चुका है. उसक साथ रहना मुश्किल हो गया है क्योंकि वह मृतक को लगातार बेवकूफ बना रही थी. उसने यह भी कहा कि उसके दो बच्चे हैं, अगर पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामान्य मिलता है तो बच्चों के नाम सारी जायदाद कर दी जाए, अन्यथा उसकी बहनों को प्रॉपर्टी दे दी जाए. मगर किसी भी सूरत में उसकी पत्नी और उससे जुड़े लोगों के हाथ में संपत्ती ना जाने पाए. इसके लिए उसने पुलिस और प्रशासन से मरने से पहले गुहार लगाई. युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह आए दिन किसी न किसी युवक से चैटिंग करती रहती है. साथ ही उसने उसकी सारी जायदाद पर भी कब्जा कर रखा है.