मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime News Indore : पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, वीडियो में बताई सारी व्यथा - वीडियो में बताई सारी व्यथा

इंदौर में एक युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसने अपनी पूरी व्यथा को लेकर एक वीडियो भी बनाया है, जो उसके मोबाइल से मिला है. जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है. (Unhappy with wife illicit relationship) (young man committed suicide) (Youth jumping in front of train) (Told all agony in video)

young man committed suicide
पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी युवक दी जान

By

Published : Jul 15, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 2:45 PM IST

इंदौर। शहर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची. युवक की तलाशी में पहचान पत्र व अन्य जानकारियों के आधार पर पहचान राजेश के रूप में हुई. मृतक गोविंद नगर का रहने वाला था. राजेश के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें एक वीडियो पुलिस को मिला. इसमें उसने मरने से पहले अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी अर्चना पटेल, संतोष पटेल और दिलीप पटेल के साथ ही एक लड़के का नाम राज ने बताया है. वीडियो में शख्स ने बताया कि उसकी मौत की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ उसकी पत्नी है.

पत्नी पर था शक :वीडियो में राजेश कह रहा है कि वह अपनी पत्नी से प्रताड़ित हो चुका है. उसक साथ रहना मुश्किल हो गया है क्योंकि वह मृतक को लगातार बेवकूफ बना रही थी. उसने यह भी कहा कि उसके दो बच्चे हैं, अगर पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामान्य मिलता है तो बच्चों के नाम सारी जायदाद कर दी जाए, अन्यथा उसकी बहनों को प्रॉपर्टी दे दी जाए. मगर किसी भी सूरत में उसकी पत्नी और उससे जुड़े लोगों के हाथ में संपत्ती ना जाने पाए. इसके लिए उसने पुलिस और प्रशासन से मरने से पहले गुहार लगाई. युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह आए दिन किसी न किसी युवक से चैटिंग करती रहती है. साथ ही उसने उसकी सारी जायदाद पर भी कब्जा कर रखा है.

Crime News Indore : पुलिस सब इंस्पेक्टर के लड़के ने फांसी लगाई, व्यापारी ने जान दी, युवक को बदमाशों ने गोली मारी

जीआरपी मामले की जांच में जुटी :मरने वाले ने वीडियो में राजगढ़ में रहने वाले एक मित्र रिंकू के बारे में भी जानकारी दी है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं मरने वाले युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह रेडीमेड कांप्लेक्स में कई सालों से काम कर रहा था. घटना वाले दिन वह काम पर नहीं गया और उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में एसपी जीआरपी नवोदिता गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. (Unhappy with wife illicit relationship) (young man committed suicide) (Youth jumping in front of train) (Told all agony in video)

Last Updated : Jul 15, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details