इंदौर। करीब दो महीने तक चले लॉकडाउन के बाद जैसे ही लॉकडाउन अनलॉक हुआ, सड़क हादसों में भी इजाफा होना शुरू हो गया. इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार पुलिसकर्मी के घर में घुस गई, जिससे घर में टूट-फूट हो गई, वहीं गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
अनियंत्रित कार पुलिसकर्मी के घर में घुसी, नशे में टल्ली था ड्राइवर
परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार एक पुलिसकर्मी के घर में घुस गई, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, ड्राइवर के नशे में होने के चलते ये हादसा हुआ है.
घटना इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन की है, जहां पुलिसकर्मी के घर में एक तेज रफ्तार कार घुस गई. अनियंत्रित कार से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, इस हादसे में पुलिसकर्मी के परिजनों को मामूली चोटें आई हैं, बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में था, जिसके चलते कार की गति अनियंत्रित हो गई.
फिलहाल इस हादसे में नशे में धुत कार ड्राइवर को भी चोटें आई हैं, उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्दौर में लॉकडाउन खुलने के बाद से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है, पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं.