मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक .. इंदौर में मामा लगातार कर रहा था अपनी भांजी से रेप, गिरफ्तार

रेप की घटनाओं में अक्सर नजदीकी रिश्तेदार का हाथ पाया जाता है. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया. मामा ने अपनी भांजी को ही हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Uncle continuously raping his niece) ( Rape of miner girl in Indore)

Uncle continuously raping his niece
मामा लगातार कर रहा था अपनी भांजी से रेप

By

Published : May 3, 2022, 5:17 PM IST

इंदौर। इंदौर में मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. शहर के विजय नगर थाने में भांजी की शिकायत पर मामा के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डरा-धमकाकर शोषण किया :विजयनगर पुलिस के अनुसार पीड़िता इंदौर में नानी के घर जब पढ़ाई करने आती थी, तभी आरोपी पढ़ाई के नाम से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. वह किसी को बताने की बात पर डरा-धमका कर उसे शांत कर देता था. 2016 से यह मामला जब लगातार जारी रहा तो हाल ही में पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई.

भोपाल में नया हनी ट्रैप कांड : महिला ने रिटायर्ड इंजीनियर को प्रेमजाल में फंसाया, अब तक 15 लाख से ज्यादा वसूले

पुलिस ने गिरफ्तार किया :इसके बाद पीड़िता की मां ने इंदौर पहुंच कर विजय नगर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 समेत पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया. इसके बाद पीड़िता और उसकी मां की निशानदेही पर विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (Uncle continuously raping his niece) ( Rape of miner girl in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details