इंदौर। इंदौर में मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. शहर के विजय नगर थाने में भांजी की शिकायत पर मामा के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डरा-धमकाकर शोषण किया :विजयनगर पुलिस के अनुसार पीड़िता इंदौर में नानी के घर जब पढ़ाई करने आती थी, तभी आरोपी पढ़ाई के नाम से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. वह किसी को बताने की बात पर डरा-धमका कर उसे शांत कर देता था. 2016 से यह मामला जब लगातार जारी रहा तो हाल ही में पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई.