इंदौर । जिले में एक युवक को 18 फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बनाने का मामला सामने आया है. बता दें कि युवक ने अपने ताऊ पर घपले में फंसाने का आरोप लगाया है.करीब 5 लाख की रिकवरी के नोटिस से परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत इंदौर जिला प्रशासन को की है.
चाचा ने अपने ही भतीजे को 18 फर्जी कंपनियों का बनाया मालिक, आरबीआई ने भेजा पांच लाख नोटिस - मध्यप्रदेश न्यूज
इंदौर जिले में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपने ही भतीजे के नाम से 18 फर्जी कंपनियां बना रखी है.
गौरतलब है जिले में आयोजित जनसुनवाई में आए पीड़ित नितिन शर्मा ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी का अवेदन जिला प्रशासन को दिया. नितिन शर्मा ने बताया कि उसके पिता के सगे भाई सुरेश शर्मा ने उसके नाम 18 फर्जी कंपनियों गठित कर ली है और उसे खबर तक नहीं हुई, जब आरबीआई और सेबी से उसे करीब 5 लाख रूपए का नोटिस मिला तब उसे अपने साथ हुए धोखे का पता चला.
बता दें कि जब नितिन ने सुरेश को फोन कर कहा कि आपकी कंपनी के लिए नोटिस आया है 5 लाख रिकवरी के लिए, तो उसने अपना पल्ला झाड़ते हुए पूरा मामला नितिन के ऊपर डाल दिया, जिससे परेशान होकर नितिन शर्मा ने मामले की शिकायत इंदौर जिला प्रशासन को की है जिस पर प्रशासन ने उसे आश्वासन देते हुए मामले की कार्रवाई शुरु कर दी है.