इंदौर।महू के समीप मानपुर थाना क्षेत्र में भैरव घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चाचा और भतीजे की मौत हो गई. एक कार में सवार 4 लोग शिरडी के पास रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी कार अचानक डंपर में जा घुसी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में गई चाचा-भतीजे की जान, छह माह पहले हुई थी शादी - Uncle and nephew died in a horrific road accident
इंदौर के महू में एक कार डंपर में जा घुसी, जिससे कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज जारी है.
भीषण सड़क हादसे में चाचा भतीजे की हुई मौत
बताया जा रहा है कि घटना में मृत सुरेश की 6 माह पहले ही शादी हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है.