इंदौर।कोरोना महामारी के बीच लोगों की परेशानियों को देखते कुछ ट्रेनों का संचालन किया गया है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. लेकिन महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने इंदौर स्टेशन पर पहली बार अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन लगाया है.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा - इंदौर से शुरू की गई ट्रेनें
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पश्चिम रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर पहली बार अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से यात्री अपना तापमान खुद चेक कर सकेंगे, ये मशीन जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी.
![इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा ultra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8897546-thumbnail-3x2-i.jpg)
बता दें कि इंदौर में फिलहाल केवल दो ट्रेनों के साथ-साथ एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जिसमें सीमित संख्या में ही यात्री सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए और संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के प्रवेश द्वार पर सेल्फ चेक मशीन लगाई जा रही है.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहली बार अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन के सामने जब व्यक्ति खड़ा होगा, तब मशीन में से एक अल्ट्रा किरण निकलेगी, जो व्यक्ति के मस्तिष्क को टच करते ही उसका तापमान बता देगी, साथ ही यात्रियों को मशीन चलाने संबंधित निर्देश भी दिए जाएंगे. अगर यात्री के पास बैग में खाने के पदार्थ या अन्य कोई सामान है तो वह अल्ट्रा किरणों से ही सैनिटाइज हो जाएगा. लिहाजा स्टेशन पर लगाई गई आधुनिक अल्ट्रा मॉडर्न सेल्फ चेक मशीन जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी.