मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए यूजीसी ने जारी किये निर्देश - प्रदेश सरकार

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के खुलते ही परीक्षा आयोजित कराए जाने के बाद नया सत्र शुरू किए जाने की बात कही जा रही है.

UGC issued instructions for universities and colleges
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए यूजीसी ने जारी किए निर्देश

By

Published : May 6, 2020, 5:18 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं और प्रवेश सत्र को लेकर यूजीसी ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिनमें लॉकडाउन खुलने के पश्चात परीक्षा कराए जाने और प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी कराने को लेकर निर्देश जारी किए हैं.

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए यूजीसी ने जारी किए निर्देश
लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो रही परीक्षाओं को लेकर प्रदेश सरकार ने पहले विश्वविद्यालय की एक कमेटी का निर्धारण किया था. जिसके बाद लॉकडाउन खुलने के बाद परीक्षा कराए जाने का निर्णय लेने की बात कही गई थी. अब यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया को लेकर नई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें नया प्रवेश सत्र 1 सितंबर से शुरू करने की बात कई गई है. इसके पूर्व सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.


यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर की स्थितियां स्पष्ट होने के बाद परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की बात कहीं गई है. वर्तमान में इंदौर में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही इंदौर रेड जोन में शामिल है इसी के चलते विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन खुलने के पश्चात परीक्षा आयोजित कराए जाने के बाद नया प्रवेश सत्र शुरू किए जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details