इंदौर।शहर में एक बार फिर जबरन लड़किया के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर पहले शहर से दूर ले गए, उसके बाद दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मंडलेश्वर पुलिस और आजाद नगर पुलिस इस पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच कर रही है.
मामला जाम घाट के मंडलेश्वर का बताया जा रहा है, जहां आजाद नगर थाना इंदौर के लड़कों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहेल और हसन ने दो नाबालिग लड़कियों को जन्मदिन मनाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर इंदौर से मंडलेश्वर ले गए थे. रास्ते में इन दोनों लड़कों ने लड़कियों के साथ पहले गाड़ी में छेड़छाड़ की. जब लड़कियों ने विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.