मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल फ्रेंड पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, दो आरोपी गिरफ्तार - धार्मिक स्वतंत्रता कानून 2020

इंदौर में एक बार फिर जबरन लड़किया के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों अपनी स्कूल फ्रेंड धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.

Two youths pressurize school friends to convert religion in indore
इंदौर

By

Published : Feb 28, 2021, 3:41 AM IST

इंदौर।शहर में एक बार फिर जबरन लड़किया के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर पहले शहर से दूर ले गए, उसके बाद दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मंडलेश्वर पुलिस और आजाद नगर पुलिस इस पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच कर रही है.

धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी गिरफ्तार

मामला जाम घाट के मंडलेश्वर का बताया जा रहा है, जहां आजाद नगर थाना इंदौर के लड़कों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहेल और हसन ने दो नाबालिग लड़कियों को जन्मदिन मनाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर इंदौर से मंडलेश्वर ले गए थे. रास्ते में इन दोनों लड़कों ने लड़कियों के साथ पहले गाड़ी में छेड़छाड़ की. जब लड़कियों ने विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस दोनों युवकों को लेकर आजाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी. आजाद नगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे.

स्कूल में साथ में पढ़ते थे आरोपी

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां स्कूल में इन्हीं लड़कों के साथ पढ़ती है. इसलिए पहले इन लोगों के बीच में दोस्ती थी, जिस कारण आरोपियों की बातों में आकर उनके साथ जन्मदिन मनाने के लिए चली गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों सोहेल और हसन पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details