मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में अलग-अलग मामलों में हुई दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - INDORE NEWS

12 बोर की बूंदक से की गई हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में एक युवक की चालू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

Death of young man
युवक की मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 1:47 PM IST

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सूरज पूजा में 12 बोर की बूंदक से की गई हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृतक राहुल पटेल मोबाइल शॉप और कपड़ा का व्यवसाय करता था. घर में छोटे बच्चे की सूरज पूजा के दौरान हर्ष फायर के लिए निकाली गई बंदूक से गोली चलने से घायल हो गया था. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. वहीं बंदूक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि, वो लाइसेंसी है या नहीं. सूत्रों की मानें तो परिवार में आपसी दुश्मनी के चलते भी हमला किया जा सकता है. वहीं मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंदूक साफ करते वक्त युवक की मौत

चाकू मारकर युवक की हत्या

वहीं दूसरी तरफ चंदननगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, झुग्गी बस्ती में रहने वाले धन सिंह नामक युवक पर दो बदमाशों ने धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि, धन सिंह मजदूरी का काम करता था और शराब के नशे में धुत बदमाश ने उस पर चाकू से हमला किया. गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है.

चाकू से युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details