इंदौर। चांदनखेड़ी गांव की पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी में बह गए. एक युवक को ग्रामीणों ने बहते नाले से 100 मीटर दूर बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. यहां सभी नदी-नाले उफान में हैं, इसी वजह से पुलिस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई.
पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे, ग्रामीणों ने बचाई एक की जान, दूसरा लापता - mp news
इंदौर के गौतमपुरा में पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी में बह गए. एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया.
पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे
गौतमपुरा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम चांदनखेड़ी में गुरुवार को भूरा और आशिक पटेल दूध की केन लेकर जा रहे थे. खेत से गांव के बीच एक बरसाती नाला पड़ता है, जिसकी पुलिया पर दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सिर्फ एक को ही बचा पाए. दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है.