इंदौर।जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवकों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. पहला मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी का है वहीं दूसरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर का है.
पहला मामला
पहले मामले में भवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में रहने वाले फाइनेंस कारोबारी जसमीत सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिजन नीचे बैठकर खाना खा रहे थे. उसी दौरान जसमीत को आवाज देने पर नहीं लौटा दो दरवाजा खिड़की से देखने पर जसमीत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.