मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक भी जब्त - Two vehicle thieves arrested

वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Two vehicle thieves arrested
दो वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 7:43 PM IST

इंदौर। पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में इंदौर की खजराना पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी के पास से एक चाकू भी जब्त हुआ है, वहीं दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को पुलिस ने रोका और उससे गाड़ी के कागजात मांगें, गाड़ी के कागज नहीं मिलने पर उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसकी जांच पड़ताल की गई, तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला किया. वहीं दोनों के पास से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस का अनुमान है कि कई और वारदातों का खुलासा पकड़े गए आरोपियों के द्वारा किया जा सकता है. फिलहाल दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details