इंदौर। इंदौर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कार और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये आंकी जा रही है. अब पुलिस आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने बनाई टीम :दरअसल, इंदौर की सदर बाजार थाना पुलिस को फरियादी रामपाल सेन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी कार स्विफ्ट डिजायर तिलक पथ मेन रोड रामबाग के सामने से चोरी हो गई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. टीम ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पलकेश को गिरफ्तार किया.