मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज, दो साल का बच्चा भी एमवाय अस्पताल में भर्ती - आइसोलेटेड वार्ड

इंदौर में चीन से आए हुए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है. दोनों को एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

two suspected patients of corona virus
इंदौर में मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज

By

Published : Feb 5, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 8:25 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर इंदौर में भी संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि पुणे से आ रही रिपोर्ट के बाद मरीजों की छुट्टी भी लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के इंदौर में दो नए मरीज चीन के शंघाई और झेंगझू से वापस लौटे हैं. एम वाय अस्पताल में 19 साल का युवक और दो साल का एक बच्चा भर्ती हुआ है. हालांकि छोटे मरीज के साथ इंदौर पहुंचे माता-पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें फिलहाल एम वाय अस्पताल में A95 लगाकर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

इंदौर में मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज

दोनों मरीजों को सावधानी के चलते अस्पताल में बने आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया है और दोनों के सैंपल लेकर उन्हें पुणे भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता के चलते मरीजों को भर्ती किया गया है. अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर के मुताबिक दो मरीजों में कोई भी वायरल के लक्षण फिलहाल नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सतर्कता के तौर पर इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दोनों मरीजों में फिलहाल वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. अस्पताल में भर्ती हुआ 19 साल का युवक चीन के झेगंझू से आया है और एक दो साल का बच्चा शंघाई से आया था. जिसके बाद दोनों को सर्दी खांसी होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने चीन सहित 20 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कराने के आदेश जारी किए हैं. फिलहाल इंदौर में भर्ती हुए किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details