इंदौर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. पहला मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र से है, यहां रहने वाली एक महिला ने सिर दर्द की गोलियां खाने की जगह अज्ञात गोलियां खा लीं. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी गई है.
परेशानियों से तंग आकर अंकित ने थामा मौत का दामन
पहली घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित साईं महिमा वैल्यू शिव सागर कॉलोनी की है. यहां रहने वाले अंकित रावत (26) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अंकित काफी दिनों से परेशान चल रहा था. अंकित ने बढ़ती दिक्कतों के कारण बीती रात नशा भी किया था. नशे की हालत में ही उसने नाले में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद अंकित को पुलिस और अन्य लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सूचना देकर उसके भाई के साथ उसे घर पहुंचा दिया. अंकित देर रात अपने कमरे में जाकर सो गया, जिसके बाद जब बड़ा भाई सुबह उठा तो उसने अंकित को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आनन-फानन में अंकित को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.
एक्सपायरी डेट की गोलियां खाने से मौत
वहीं, दूसरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है, यहां अभिलाषा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया था. वहीं, परिवार के लोग उसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि महिला का सिर दर्द हो रहा था तो अपने पास मौजूद एक्सपायरी डेट की गोलियां खा ली. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-पत्नी से विवाद में परिवार खत्म: बच्चों को कुएं में फेंका, खुद को आग में झोंका
फिलहाल, परिजनों ने भी किसी तरह की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अब दोनों ही मामलों में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं इससे पहले भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं.