मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नर्सों की मौत, कोरोना की रिपोर्ट का इंतजार

By

Published : Apr 22, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:15 PM IST

इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बीती रात दो नर्सों की मौत हो गई. हालाकि अभी दोनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आई है.

Death of two nurses
दो नर्सों की मौत

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बीती रात दो नर्सों की मौत हो गई. हालाकि अभी दोनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन नर्सों की मौत के बाद महाराजा यशवंतराव में हड़कंप मच गया है.

दो नर्सों की मौत

एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि, नर्स पिंकी गुप्ता की मौत ह्रदय रोग के चलते हुई है. जिनका इलाज एमवाय के ICCU में चल रहा था. वहीं अस्पताल के चेस्ट वार्ड नर्स समीम शेख भर्ती थी. दोनों की मौत कल रात में हुई है. पीएस ठाकुर ने बताया कि, ससीम शेख नामक नर्स 1 से 14 तारीख तक तबीयत खराब होने की वजह से छुट्टी पर थी. इस बीच 5 अप्रैल को उन्होंने ड्यूटी की थी. जिसके बाद 15 अप्रैल को बीमार नर्स ने ओपीडी में इलाज के लिए दिखाया था और जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें होम क्वारंटाइन होने के लिये परामर्श दिया था. बाद जब स्टाफ नर्स की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो उन्हें एम वाय चेस्ट वार्ड में भर्ती किया गया और कल रात नर्स की मौत हो गई.

एमवाय प्रशासन की माने तो नर्स पिछले 3 सप्ताह से (5 तारीख को छोड़कर) ड्यूटी पर नही थीं. इधर, दोनों स्टाफ नर्स की अचानक हुई मौत के बाद एमवाय अस्पताल में हड़कंप मच गया है और अब दोनों ही नर्सों के सैम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ताकि ये खुलासा हो सके कि दोनों में कोरोना संक्रमण था या नही. बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 52 मरीजों की की मौत हो चुकी है.वहीं संक्रमण की चपेट अब तक 923 लोग आए है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details