मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर इंदौर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्रालय से मिली अनुमति - Indore in view of festivals

त्योहारों को देखते हुए रेलवे एक बार फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इंदौर से वर्तमान में करीब 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

indore railway station
इंदौर रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 16, 2020, 8:22 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद था, लेकिन अब अब हालात सामान्य होने के साथ ही ट्रेन एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे एक बार फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इंदौर से वर्तमान में करीब 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर भी कवायद शुरू की गई है.

इंदौर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेन

आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे मंत्रालय को इसके लिए एक प्रस्ताव भी भेजा गया था, जिसमें वर्तमान में रेलवे मंत्रालय से मांग की गई थी कि इंदौर से दो स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दी जाए. जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों को स्पेशल के रूप में त्योहारों पर चलाया जाएगा, उन ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा, जो 31 नवंबर तक रहेगा, जिसमें इंदौर से पटना और इंदौर से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है.

वर्तमान में इंदौर से कुछ ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसकी अनुमति रेल मंत्रालय से मिली है. ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां की जा रही है जल्द ही संचालन की समय सारणी जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details