इंदौर। शहर की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में तेजाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग साढ़े 8 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
साढ़े 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी - ब्राउन शुगर जब्त
तेजाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग साढ़े 8 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई.
दरअसल, ये पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सिनोदिया से बाइक पर सवार होकर दो युवक ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने नायता मुंडला जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची, जहां से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं लगभग साढ़े 8 ग्राम ब्राउन शुगर की जब्ती की गई. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपी रवि और विष्णु से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है.
पुलिस कर रही है तस्करों की धरपकड़
बता दें कि, पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इंदौर में भी कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त की गई.