मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलूद स्थित पंपिग स्टेशन के दो पंप बंद, हो सकती है पानी की किल्लत - garbage in pump

जलूद स्थित पंपिंग स्टेशन पर पंप में कचरा आ जाने से दो पंप बंद हो गये हैं. जिससे इंदौर वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

जलूद स्थित पंपिग स्टेशन के दो पंप बंद

By

Published : Aug 19, 2019, 12:05 AM IST

इंदौर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के बाद भी इंदौर वासियों को पानी की किल्लत हो सकती है. इंदौर के जलूद स्थित पंपिंग स्टेशन के दो पंप आज बंद हो गए हैं. जिसके कारण पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पाई.

जलूद स्थित पंपिग स्टेशन के दो पंप बंद
वहीं जलूद पर निर्भर रहने वाली लगभग 6 टंकी पूरी तरह से नहीं भर पाईं. जिसके कारण कई क्षेत्रों में नर्मदा के पानी का वितरण प्रभावित रहा.

जलकार्य समिति के प्रभारी बलराम वर्मा का कहना है कि भारी वर्षा के कारण पंपों में कचरा आ गया है. जिससे दो पंप अचानक से बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पंप को दोबारा चालू करने के लिए निगम कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. जल्दी ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details