इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लिहाजा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी क्रम में बाणगंगा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. जिससे पुलिस कर्मियों को कई जगह चोट आई हैं. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही उन्होंने तुरंत ही बदमाशों की तलाश में टीम लगा दी है.
दबिश देने गए पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला, दो सिपाही घायल - Attack on policemen
बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने गए पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में दो पुलिस जवानों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. पढ़िए पूरी खबर...
ये पूरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवर की बताई जा रही है, जहां गांजा बेचने की सूचना पुलिसकर्मियों को लगी थी. सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जिसके कारण दो जवानों को गंभीर चोट आई है.
इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. वहीं पूरे घटनाक्रम के बाद आला अधिकारी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं.