मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का पायलट वाहन पलटा, दो लोग घायल

By

Published : Feb 10, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:34 PM IST

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का पायलट वाहन पलटने से वाहन ने सवार दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है.

Two people injured after pilot vehicle of Minister Vijay Laxmi Sadhau overturn in indore
विजयलक्ष्मी साधौ का पायलट वाहन पलटा

इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का पायलट वाहन बड़गोंदा थाना क्षेत्र के मेंड गांव में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का मौके पर पहुंची 108 कर्मियों ने उपचार किया जिसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया है. पायलट वाहन के कर्मियों के घायल होने पर मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ भी सिविल अस्पताल पहुंची.

विजयलक्ष्मी साधौ का पायलट वाहन पलटा

मंत्री ने बताया कि 'घटना के वक्त मेरी गाड़ी काफी पीछे थी, घटना के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने के दौरान ग्रामीणों ने भी मदद की.' ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं, यहां पर टर्निंग पॉइंट है और यहां गतिरोध बनाने की आवश्यकता है. इस बारे में मंत्री ने कलेक्टर से भी चर्चा की.

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details