मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, जांच में पुलिस जुटी

इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में हर की पैड़ी में रहने वाली एक महिला लॉकडाउन के दौरान अपने भाई के घर आई थी. इसी दौरान फोन पर उसकी बात पति से हो रही थी, इसी दौरान पति-पत्नी में फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात करते करते फोन पत्नि अचानक से गिर गई, जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Two people died in two separate incidents in Indore
इंदौर में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

By

Published : Aug 24, 2020, 2:24 AM IST

इंदौर। अनलॉक होते ही पति-पत्नी के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. जहां इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में हर की पौड़ी पर रहने वाली एक महिला लॉक डाउन के दौरान अपने भाई के घर आई थी. इसी दौरान फोन पर उसकी बात पति से हो रही थी इसी दौरान पति-पत्नी में फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात करते-करते पत्नि अचानक से गिर गई, जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पति के बात करने के दौरान पत्नि की मौत

घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर उसकी बहन जो कि उत्तराखंड के हरिद्वार की हर की पैड़ी में रहती थी. वह अपने भाई के घर आई थी. इसी दौरान महिला अपने पति जो कि हरिद्वार में रहता था, उससे फोन पर बात कर रही थी. बातचीत के दौरान ही पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फोन पर बात करते हुए ही वह सीढ़ियों से गिर गई. जिसे इलाज के लिए सबसे पहले परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का भी कहना है कि दोनों पति-पत्नी फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और संभवत विवाद के टेंशन में ही वह सीढ़ियों से गिर गई वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बहने से युवक की मौत

शुक्रवार को लगभग पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार रात से हो रही बारिश के बाद से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं इंदौर मे हो रही तेज बारिश के बाद पूरे शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी. इंदौर के शिप्रा चौकी के तहत पानी के तेज बहाव में एक मोपेड सवार बह गया, जिसकी बॉडी पुलिस ने रेस्क्यू कर बरामद कर ली है और पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाई.

पानी के तेज बहाव में बहने के बाद युवक की मौत

घर लौटने के दौरान हुई हादसा

युवक अपने पिता को उन्हें लेने के लिए अपनी मोपेड से जा रहे थे. जब वह अपने पिता को लेकर वापस घर की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान पुलिया पर पहुंचने पर पानी का बहाव अत्यधिक था. युवकों ने सोचा कि वह पुलिया को पर कर जायेंगे, लेकिन पुलिया पर पानी का बहाव बहुत अधिक होने के कारण वह मोपेड सहित पानी में बह गए. इस दौरान एक युवक तो जैसे तैसे संघर्ष करते हुए पानी में से बाहर आ गया लेकिन उसका छोटा भाई उस पानी में बह गया. इस पूरे मामले की सूचना जब शिप्रा पुलिस चौकी को लगी तो मौके पर शिप्रा पुलिस चौकी के जवान पहुंचे और रेस्क्यू कर शव को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details