इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक और युवती की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाईवे पर बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, दरअसल बताया जा रहा है कि सोनू नामक युवक अपनी दोस्त पूजा को छोड़ने इंदौर से महेश्वर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. वही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- बीए की छात्र थी मृतक लड़की
मृतक पूजा मूलतः महेश्वर की रहने वाली थी. लेकिन मूसाखेड़ी में अपनी मौसी के यहां पर रहकर ओल्ड जीडीसी से बीए की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान वह घर से कॉलेज जाने का बोल कर निकली थी, वहां पर फॉर्म जमा करने के बाद अपने घर महेश्वर की जाने की बात कही थी. वहीं जिस युवक सुमित खेड़े की युवती के साथ मौत हुई, उसके बारे में पूजा के परिजनों को भी जानकारी नहीं थी और ना ही उसके साथ महेश्वर जाने की बात परिजनों को बताई थी.
- घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी बना रहे थे वीडियो
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन जिस स्थान पर घटना हुई थी वहां पर कई लोग इस दौरान इकट्ठा हो गए थे. लेकिन वह सब वीडियो बनाने में मशगूल थे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.