इंदौर।शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. खुडैल थाना क्षेत्र के नेमावर रोड पर एक दर्दनाक एक्सीडेंट में चाची और भतीजे की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
डंपर की चपेट में आने से चाची और भतीजे की मौत - खुडैल थाना क्षेत्र
शहर के खुडैल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र के नेमावर रोड की है. नेमावर रोड पर इंडेक्स कॉलेज के सामने ओम शांति के मंदिर में एक चाची अपने भतीजे के साथ गई हुई थी. इसी दौरान वह जब अपने परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर लौट रही थी तभी अचानक से मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और चाची और भतीजे सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई. जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पोटली में समेट कर लाना पड़ा.