मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई 'आई कैंडी' और युवक पुलिस रिमांड पर - विजय नगर पुलिस

ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस ने आंटी के गिरोह के दो लोगों को कोर्ट ने 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.

drug smuggling case
ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई आईकैंडी

By

Published : Dec 27, 2020, 7:10 AM IST

इंदौर।ड्रग्स तस्करी के मामले में विजय नगर पुलिस ने ड्रगवाली आंटी से जुड़े दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था. आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान और अंकित राय को विजय नगर पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 29 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. इस दौरान पुलिस एक बार फिर दोनों से पूछताछ करेगी. फिलहाल पूछताछ में कई अहम जानकारियां आरोपियों ने पुलिस को दी है. जिन पर आने वाले दिनों में पुलिस कार्रवाई करेगी.

इंदौर ड्रग्स तस्करी मामला

ड्रग्स तस्करी में आंटी के बाद 'कैंडी' की एट्री
ड्रग्स तस्करी के मामले में विजय नगर पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है वही युवती आई कैंडी के नाम से फेमस है. जो पब और रेस्टोरेंट में बैठकर अमीर लड़कों को अपने जाल में फंसातीं थीं. फिर दोनों मिलकर रईसजादों को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे. जो अब पुलिस रिमांड पर है.

आई कैंडी के नाम से मशहूर आफरीन भोपाल की रहने वाली

पुलिस ने इस पूरे रैकेट में जिस आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान को गिरफ्तार किया है, वह भोपाल की रहने वाली है. लेकिन काफी सालों से वह इंदौर में ही रह रही थी. आफरीन दसवीं तक पढ़ी हुई है, लेकिन फराटेदार इंग्लिश बोलने के कारण इसकी कई हाईप्रोफाइल लोगों से जान पहचान है. इसी दौरान इसकी यस जैन आंटी के लड़के से भी जान पहचान हो गई. जिसके बाद आंटी के बेटे ने उसे तस्करी के काम में लगा दिया. आफरीन खान या तरन्नुम शहर के विभिन्न पब और रेस्टोरेंट में जाती थी और वहां पर बैठकर शराब पिया करती थी. इस दौरान हाई प्रोफाइल युवकों को अपने झांसे में लेना का काम करती थी. जब कोई रईसजादा इसके जाल में फंस जाता था तो उसे ड्रग्स की लत लगातीं थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी लगी है कि आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान को पब और रेस्टोरेंट में आई कैंडी के नाम से भी जाना जाता था. आफरीनकि शहर के किसी भी पब और रेस्टोरेंट में फ्री एंट्री हुआ करती थी. वह पब और रेस्टोरेंट में छोटे कपड़े पहनकर नाचने का भी काम करती थी. जिसके कारण युवक उसकी ओर आकर्षित हो जाते थे.

पुलिस को दोनों से मिली अहम जानकारी

पुलिस रिमांड में पुलिस लगातार पकड़े गए युवक और युवती से पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी पुलिस को मिल रही है. वहीं आने वाले दिनों में पुलिस युवक और युवती से मिली जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करने का भी मन बना चुकी है. युवक और युवती के बारे में भी जानकारी पुलिस को मिल रही है पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

एक हजार युवक-युवती से कांटेक्ट में थी आफरीन

पुलिस ने आफरीन खान का मोबाइल फोन भी जब्त किया है. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को आफरीन के फोन में एक हजार युवक-युवतियों के कांटेक्ट मिले है. आफरीन खान की जब कॉल डिटेल निकाली गई तो एक दर्जन से ज्यादा युवकों के नंबर पर आफरीन ने बात की और इन नंबरों पर ड्रग्स से संबंधित ही बात हुई है. इनको पुलिस ने ट्रैक कर लिया है और आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इन्दौर शहर के कई पब हुए चिन्हित
पकड़े गए युवक और युवतियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान एवं अंकित ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. इसी जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इंदौर शहर के कई पबों में उनकी सीधी एंट्री थी. उन पबो के माध्यम से वह शहर के युवक और युवतियों में ड्रग्स सप्लाई करते थे. वहीं कुछ लोगों के नाम भी आरोपियों ने पुलिस को बताए हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने उनको को चिन्हित कर लिया है और उन पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिख दिया है.

जरूरत के हिसाब से तय होता था ड्रग्स का रेट

आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि जो भी ड्रग्स युवक-युवतियों को बेचते थे. उसका रेट वह पहले से तय करके नहीं रखते थे. अगर किसी को ड्रग्स की ज्यादा लत थी तो उससे ज्यादा पैसे वसूले जाते थे. कुछ लोगों को तीन हजार में ड्रग्स को बेचते थे तो कुछ को 15 हजार तक की कीमत तय की हुई थी.

बैंक एकाउंट भी खंगाल रही पुलिस

आरोपियों के बैंक एकाउंट भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं आंटी के बारे में बताया जा रहा है कि चार बैंक अकाउंट आंटी के मिले हैं. जिनमें लाखों रुपए रखे हुए हैं. इसकी भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आंटी के बेटे की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है और यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आंटी का बेटा यश मध्य प्रदेश के बाहर निकल गया है और उसके मध्यप्रदेश के बाहर पकड़ने के लिए कई टीमें उसके विभिन्न ठिकानों में दबिश दे रही हैं. पुलिस ने आंटी के बेटे पर 10 हजार रुपये का इनाम ओर एलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details