मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इंदौर से पुरी और लिंगमपल्ली की दो ट्रेनें जल्द होंगी शुरू - इंदौर रेलवे

इंदौर के यात्रियों के लिए रेलवे ने दो नई ट्रेनों की सौगात दी है, अब पुरी और लिंगमपल्ली जाने वाले यात्री एक ही ट्रेन से अपने गणतव्य तक जा सकेंगे.

Indore Railway
इंदौर रेलवे

By

Published : Jul 9, 2021, 4:27 PM IST

इंदौर। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी घातक रही, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया था. कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद शुरू हुए अनलॉक के बाद अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है, यात्रियों के रेलवे के प्रति बढ़ते रुझान के बाद पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया जा रहा है, अनलॉक के बाद करीब 12 से अधिक ट्रेनों की शुरुआत की जा चुकी है.

इंदौर से वर्तमान में 23 ट्रेनों का किया जा रहा संचालन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार कोरोना महामारी के पहले इंदौर रेलवे स्टेशन से 56 ट्रेनों का संचालन किया जाता था, वहीं कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन से 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन दूसरी लहर के दौरान यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. जिसे बढ़ाया जा रहा है.

आने वाले दिनों में लंबी दूरी की दो ट्रेनों को किया जाएगा शुरू

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार यात्रियों की मांग के आधार पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है, इंदौर से लंबी दूरी की दो ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, जिनमें इंदौर से पूरी जाने वाली ट्रेन का संचालन 13 जुलाई से शुरू किया जाएगा, वहीं इंदौर से लिंगमपल्ली ट्रेन का संचालन 17 जुलाई से शुरू किया जाएगा.

इन लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होगी, वहीं इन ट्रेनों का संचालन विशेष ट्रेन के रूप में किया जाएगा, जिसमें केवल आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की सुविधाएं होगी.

कोरोना काल में इंदौरवासियों को दो ट्रेनों की सौगात, यात्रियों की डिमांड पर 19 जून और 5 जुलाई से शुरू होंगे ट्रेनें

इंदौर रेलवे स्टेशन से आने वाले दिनों में शुरू होने वाली इंदौर पुरी एक्सप्रेस और इंदौर लिंगमपल्ली ट्रेन के शुरू होने से 25 ट्रेनों का संचालन हो जाएगा, वहीं रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की मांग के आधार पर आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों की भी शुरुआत की जा सकती है, वर्तमान में इन सभी ट्रेनों का संचालन विशेष ट्रेन के रूप में किया जाएगा, साथ ही ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details