मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली पर खूनी खेल, चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार, 2 फरार - Knife attack in indore

इंदौर जिले में एक युवक की चाकुओं से हत्या करने वाले चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

Two murder accused arrested in indore
खून की होली खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2020, 10:52 PM IST

इंदौर। जिले में जहां एक ओर लोग रंगों की होली खेल रहे थे. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग खून की होली खेलने में उतारू थे. जिसके चलते कुख्यात गुंडे मुकेश चौहान पर चाकूओं से हमला कर दिया गया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

खून की होली खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपियों की मुकेश चौहान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मुकेश चौहान पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हालत में मुकेश चौहान को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

वहीं पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई. वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details