मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ड्रगवाली' आंटी के बाद 'आई कैंडी' गिरफ्तार - आई कैंडी के नाम से मशहूर आफरीन

ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस ने आंटी के गिरोह के दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पब और रेस्टोरेंट में रईसजादों को फंसाकर ड्रग्स सप्लाई किया करते थे. पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Aunt and afreen
आंटी और आफरीन

By

Published : Dec 26, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:53 PM IST

इंदौर। ड्रग्स तस्करी के मामले में विजय नगर पुलिस ने आंटी से जुड़े एक युवक और युवती को शनिवार को गिरफ्तार किया है. युवती आई कैंडी के नाम से फेमस है,जो पब और रेस्टोरेंट में बैठकर अमीर लड़कों को अपने जाल में फंसातीं थीं फिर दोनों मिलकर रईसजादों को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे.

ड्रग्स तस्करी मामला

आई कैंडी के नाम से मशहूर आफरीन भोपाल की रहने वाली

पुलिस ने इस पूरे रैकेट में जिस आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान को गिरफ्तार किया है, वह भोपाल की रहने वाली है. लेकिन काफी सालों से वह इंदौर में ही रह रही थी. आफरीन दसवीं तक पढ़ी हुई है, लेकिन फराटेदार इंग्लिश बोलने के कारण इसकी कई हाईप्रोफाइल लोगों से जान पहचान है. इसी दौरान इसकी यस जैन आंटी के लड़के से भी जान पहचान हो गई. जिसके बाद आंटी के बेटे ने उसे तस्करी के काम में लगा दिया. आफरीन खान या तरन्नुम शहर के विभिन्न पब और रेस्टोरेंट में जाती थी और वहां पर बैठकर शराब पिया करती थी. इस दौरान हाई प्रोफाइल युवकों को अपने झांसे में लेना का काम करती थी. जब कोई रईसजादा इसके जाल में फंस जाता था तो उसे ड्रग्स की लत लगातीं थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी लगी है कि आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान को पब और रेस्टोरेंट में आई कैंडी के नाम से भी जाना जाता था. आफरीनकि शहर के किसी भी पब और रेस्टोरेंट में फ्री एंट्री हुआ करती थी. वह पब और रेस्टोरेंट में छोटे कपड़े पहनकर नाचने का भी काम करती थी. जिसके कारण युवक उसकी ओर आकर्षित हो जाते थे.

'आंटी' का दोस्त हैअंकित

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान के साथ जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसका नाम अंकित है. वह भी आंटी का दोस्त था. जिसे आंटी ने विभिन्न पब और रेस्टोरेंट में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए रख रखा था. पुलिस का कहना है कि अंकित पब और रेस्टोरेंट में हुक्का भरने का काम करता था. इसी दौरान वह आंटी और यश के संपर्क में आया. फिर वह इन लोगों के लिए काम करने लगा. जब कोई रईसजादा आफरीन खान से ड्रग्स की डिमांड करता था तो वह अंकित का पता बता देती थी.

वीडियो चैट पर युवकों को आकर्षित करती थीं आफरीन

पुलिस ने जिस आफरीन खान को गिरफ्तार किया है उसके बारे में यह जानकारी भी लगी है कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. सोशल मीडिया पर वीडियो चैट कर युवकों को आकर्षित करती थी. पुलिस का कहना है कि पहले युवती हाई प्रोफाइल युवकों को अपने जाल में फंसा दी थी. फिर उनके साथ वीडियो बना लेती थी और उन्हीं वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल थी. वहीं वीडियो चैट के माध्यम से युवकों को कोकीन भी लेना सिखाती थी. पुलिस का कहना है कि यश के फरार होने के बाद कॉल डिटेल में आफीन का नंबर मिला था. इसके बाद पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. जिसके बाद शनिवार देर रात को युवती को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आंटी का बेटा यश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस उसे भी जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details