इंदौर।इधर पुलिस महाशिवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था में व्यस्त थी, उधर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. वह भी सिर्फ 100 रुपए के लिए. मामला खजराना थाना इलाके का है. यहां नौकरी निपटाकर घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने रोका और शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे. जब युवक ने रुपए देने से मना किया तो उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया है. FIR दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
Rewa Crime News: जमीनी विवाद में युवक पर डंडों की बरसात, पिटाई का वीडियो वायरल
भागने की कोशिश की तो मार दिया चाकू :खजराना थाना इलाके में रहने वाला युवक काम कर अपने घर के लिए निकला था. उसे नहीं मालूम था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है. घर जाने के रास्ते में युवक को कुछ बदमाश मिले. उन्होंने उसे रोका और शराब पीने के लिए ₹100 मांगने लगे. युवक ने इससे इनकार कर दिया. बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया और मारपीट करने पर उतारू हो गए. युवक ने एक बदमाश को धक्का देकर वहां से भागने की कोशिश की. इसी दौरान उसके साथी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को जमीन पर गिरा देखकर बदमाश भाग निकले. वहां से गुजरने वाले लोगों ने घायल को एमवाय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
Indore Fraud News: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 130 लोग, एक कंपनी ने निवेश के नाम पर 22 लाख लूटा
केबल चुराने वाला गिरफ्तार :इंदौर पुलिस ने BSNL दफ्तर से केबल चुराने वाले आरोपी लखन को धर-दबोचा है. मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. जहां BSNL दफ्तर से पिछले दिनों केबल चोरी होने की घटना सामने आई थी. FIR दर्ज कर पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी दौरान एक बार फिर संदिग्ध केबल चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दिया. हालांकि, दफ्तर में मौजूद चौकीदारों ने उसे पकड़कर पुलिस को इत्तिला दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लखन को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.