इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी एक ऐसी वारदात हुई है, मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र में स्थित काछी मोहल्ले का है जहां चोरों ने एक आयुर्वेदिक क्लीनिक को निशाना बनाया और क्लीनिक में रखे ढ़ाई लाख रुपए चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने आयुर्वेदिक क्लीनिक को बनाया निशाना, ढाई लाख रूपए लेकर हुए फरार - क्लीनिक में चोरी
इंदौर एमजी रोड थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है, घटना में चोरों ने एक क्लीनिक को निशाना बनाया और वहां रखे दो लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी क्लीनिक संचालक को सुबह लगी जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. क्लीनिक संचालक का कहना है कि इनकम टैक्स भरने के लिए उसने ढाई लाख रुपए इकट्ठा किए थे और आज सुबह वह इनकम टैक्स भरने के लिए जा रहा था, लेकिन इसी दौरान देर रात चोरों ने उन रुपयों पर हाथ साफ कर लिया. आसपास सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिनके फुटेज के आधार पर भी अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन बता दें इंदौर में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आ रही है. बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस को अलग तरह के प्रयास करने होंगे तभी इन पर लगाम लगाना संभव हो पाएगा.