इंदौर। महू में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हर स्तर पर इसे रोकने के प्रयास कर रहा है. इसी को लेकर प्रशासन ने रेलवे से मदद मांगी थी. रेलवे टिडी स्टेशन पर ट्रेन 2 कोच को कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार कर रहा है.
रेलवे स्थानीय प्रशासन को सौंपेगा कोच
पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन कोच के रूप में तैयार किया गया था.अब एक बार फिर वैसी ही स्थिति बनने पर 20 कोच को टिही रेलवे स्टेशन पर रखा गया है. जिसमें 2 कोच को कोविड केयर सेंटर में बदला गया है. कोच के भीतर मिनी मेडिकल स्टोर की व्यवस्था भी रहेगी जिसमें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.