इंदौर।दुनिया भर के देशों में लॉकडाउन के कारण फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार वंदे भारत अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत रविवार को कुवैत और शारजाह से दो फ्लाइट इंदौर पहुंचेगी. इन फ्लाइट में अधिकांश वह यात्री सवार होंगे जो रिटर्न समेत अन्य कारणों से इन शहरों में फंस गए थे.
वंदे भारत अभियान के तहत इंदौर आएगी दो इंटरनेशनल फ्लाइट
इंदौर में वंदे भारत अभियान के तहत रविवार को कुवैत और शारजाह से दो फ्लाइट आएगी. जिसमें प्रदेश के कई लोग वतन वापसी करेंगे.
इन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से केंद्र शासन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलिफ्ट कराने की गुहार लगाई जा रही थी. इसके अलावा इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी कुछ लोगों को लेकर मोदी सरकार से अपील की थी. जिसके बाद दो फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है. इनमें से दोनों फ्लाइट 12 जुलाई को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी.
इनमें शारजाह से इंदौर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रात 8 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस का इंटरनेशनल चार्टर प्लेन शारजाह से इंदौर पहुंचेगा. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन के लैंड करने का समय रात करीब 10:15 बजे बताया जा रहा है..