छिन्दवाड़ा/इंदौर।छिंदवाड़ा पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करते सिवनी में पदस्थ पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया तो इंदौर में मरीजों की जान बचाने वाले वाहन में शराब की बोतलें बरामद की गईं.
वन रेंजरों पर तस्करों ने किया हमला, छुड़ा ले गए सागवान लकड़ी से भरी बैलगाड़ी
I Card और वर्दी के दम पर पार करता था माल
छिंदवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरेठ की तरफ से एक कार में अंग्रेजी शराब भरकर लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रोका. इसमें से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें सवार जब 3 लोगों को गिरफ्तार कर पड़ताल की ,तो पता चला अजय बघेल नाम का शख्स पुलिस का सिपाही है.
बघेल सिवनी की विशेष शाखा में पदस्थ है और अपने आई कार्ड और वर्दी के दम पर चेक पोस्टों से अवैध शराब की गाड़ियां पार कराता रहा है. यानी कुल मिलाकर वो लम्बे समय से इस गोरखधंधे में शामिल रहा है.
तो ये है Smuggling की वजह
छिंदवाड़ा की अपेक्षा पड़ोसी जिले सिवनी में शराब कम कीमत में मिलती है. जिसके चलते अधिकतर सिवनी जिले से छिंदवाड़ा में लाकर शराब बेची जाती है. पुलिस का कहना है कि इसलिए ही सिवनी से लोग अपनी कारों में तस्करी करते हैं. हालांकि पुलिस दावा करती है कि वो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती रही है. लेकिन अगर ऐसा है तो फिर बघेल कैसे रसूख के बल पर ऐसा करता रहा.