इंदौर। शहर के सर्राफा चौपाटी क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर दनादन थप्पड़ बरसाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवती एक युवक को एक के बाद एक लगातार थप्पड़ मारती दिख रही हैं. हालांकि, इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गई है, लेकिन ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाती रही युवतियां, गिनता रहा युवकः VIDEO - इंदौर न्यूज
इंदौर में एक युवक को अश्लील कमेंट करना भारी पड़ गया. युवक के अश्लील कमेंट सुन खफा हुई युवतियों ने सराफा चौपाटी पर युवक की जमकर पिटाई कर दी.
युवतियों ने युवक को पीटा
जानकारी के मुताबिक, युवक दोनों युवतियों पर अश्लील कमेंट कर रहा था, जिससे खफा युवतियों ने युवक पर सरेआम चांटे बरसाने लगी और एक के बाद एक गिनकर आठ चांटे मारे. युवतियों ने चांटे खा रहे युवक से भी चांटे गिनवाती रहीं.
युवती ने युवक को एक लात मारने के बाद युवतियां उसके बाल पकड़कर पीटने की कोशिश करती हैं, लेकिन वहां मौजूद लोग युवक को छुड़ाकर ले जाते हैं. इस घटना के बाद किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Last Updated : Dec 23, 2019, 1:32 PM IST