इंदौर। देशभर NEET एग्जाम क्वालीफाइंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी का मामले सामने आ रहा है, जिसे लेकर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने एग्जाम पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति ने इंदौर एसटीएफ को शिकायत की थी कि नीट परीक्षा के नाम पर पैसे लिए गए. जिसके बाद इंदौर एसटीएफ ने फरियादी की शिकायत पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद इंदौर एसटीएफ ने महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
नीट परीक्षा में एडमिशन करवाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को एसटीएफ इंदौर ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. एसटीएफ इंदौर को आवेदक अजय कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शंकर मनवटकर और सचिन मनवटकर ने उनकी बेटी का एडमिशन किसी सरकारी काॅलेज में कराने का आश्वासन दिया था. इस कार्य के लिए उन दोनों ने 20 लाख रूपए खर्च होना बताया था. जिसके बाद अजय कुमार जैन द्वारा 8 लाख रूपए नगद और 11 लाख 50 हजार रूपए अपनी पत्नी के खाते से सचिन मनवटकर को दिए और 20 हजार रूपए नगद शंकर को दिए.
- पैसे मिलने के बाद मोबाइल बंद