इंदौर। दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही तंत्र क्रिया करने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं. दिल्ली के चार युवक साधु के वेश में इंदौर पहुंचे. सूचना जब एमजी रोड पुलिस को लगी तो पुलिस ने साधु के वेश में आए चारों युवकों की झोली की तलाशी ली, जिसमें उसमें तीन दो मुंहे सांप और एक अजगर मिला है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चारों युवकों को थाने में बैठा दिया है. मामले की जानकारी एमजी रोड पुलिस ने वन विभाग को भी दी गई है.
युवक साधुओं के झोले में मिले तीन दो मुंहे सांप और एक अजगर पुलिस का अनुमान है कि चारों युवक दो मुंहे सांप की तस्करी करने के लिए ही इंदौर पहुंचे थे. वहीं पकड़े गए युवकों से पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और विभिन्न तरह के कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं.
साधु के वेश में आए युवकों का कहना है कि वह इन सांपों को दिखा कर भीख मांग रहे थे और उनका तस्करी से कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली से आज ही इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने इन सांपों को देवगुराडिया के नजदीक जंगलों के पकड़ा है और इन्हें दिखाकर वह भीख मांगने का काम करते हैं. वहीं वन विभाग पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गया है.
दिवाली के समय दो मुंहे सांप का उपयोग तंत्र क्रिया में सबसे अधिक होता है और ऐसे में तीन युवकों के द्वारा दो मुंहे सांप को लेकर इंदौर आना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले में वन विभाग को भी सूचित कर दिया है.