जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां जबलपुर का प्रशासन इस बीमारी से निपटने की तैयारी में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बदमाश पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर नशे का कारोबार करने में जुटे थे. हनुमानताल थाना के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 500 नग दवाइयां, 75 डिस्पोजलबल सिरिंज बरामद किया गया है.
लॉकडाउन में नशीली दवाएं बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
जबलपुर के कुछ बदमाश पुलिस की व्यस्तता के फायदा उठाकर नशे का कारोबार करने में जुटे थे. जिन पर हनुमानताल थाना पुलिस ने कार्यवाई कर 500 नग दवाईयां 75 डिस्पोजल सिरिंज के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते पूरे शहर में शराब-गांजे की दूकानें बंद हैं. जिसका फायदा उठाकर आरोपी समीम और वीरेश युवाओं को ऊंचे दामों पर नशे की दवा सप्लाई कर रहे थे. सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में हनुमानताल थाना पुलिस ने इलाके में छापा मारते हुए दो आरोपियों से एलरविल, एविल और ट्रामाटॉस की 500 नग दवाई के साथ-साथ 75 डिस्पोजल सिरिंज बरामद की है.
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस को अंदेशा है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरोपियों को ये दवाएं कहां से मिल रही हैं. हो सकता है कि आरोपियों के साथ कोई मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हों, हालांकि ये जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.