इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला बेटमा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सैलरी नहीं मिलने पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही खदानों के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो वहीं दूसरा शख्स उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है.
पूरा मामला समझिए
घटना तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां गिट्टी खदानों में काम करने वाले मजदूरों को सैलरी नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था. इस बात की जानकारी जैसे ही गिट्टी खदान के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को खदान पर बुलाया. यहां उनके साथ मारपीट कर दी गई. इस दौरान ड्राइवर उनसे माफी मांगते रहे, लेकिन सुपरवाइजर सहित अन्य लोग नहीं माने. जिन दो ड्राइवरों की जमकर मारपीट की गई, उन्हें काफी दिनों से सैलरी नहीं मिली थी. इसी वजह से उन्होंने खदान पर काम करना बंद कर दिया था.