मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दो केसेस में दो मौतें - MY Hospital Indore

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत के मामला सामने आ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

indore police
इंदौर पुलिस

By

Published : Feb 8, 2021, 7:57 PM IST

इंदौर।अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. पहला मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. जहां एक एक्सीडेंट में एक चौकीदार की मौत हो गई तो वहीं दूसरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां एक संदिग्ध लाश मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दोनों ही मामलों में अलग-अलग थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पुलिस मार्च

पहला मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. लसूडिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चौकीदार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि चौकीदार की लंबे चले इलाज के बाद मौत हो गई. मृतक लटूरी लाल सिक्योरिटी का काम करता था और देर रात काम खत्म कर अपने घर जा रहा था. चौकीदार पैदल ही सड़क पार कर रहा था और इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां दो दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले में अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

दूसरी घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की

दूसरी घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान में पुलिस को सूचना मिली कि एक लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल जो लाश पुलिस को बरामद हुई है उसके एक हाथ पर दीपू नाम लिखा है. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसका नाम दीपू है लेकिन पुलिस उसके बाद भी उसी की शिनाख्त करने में जुटी हुई है वहीं मौत के कारणों के लिए उसका पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है. पुलिस का अनुमान है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. वही पुलिस पूरे मामले में काफी बारिकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details