इंदौर।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहा हैं. बता दें कि मंगलवार देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें छह छात्रों की मौत हो गई थी. पूरे मामले में छात्रों के पार्टी मनाकर लौटने की बात सामने आई थी. पार्टी से लौट रहे छात्रों की गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कार खड़े ट्रक में घुस गई थी. जिसमें सवार सभी छात्रों की मौत हो गई थी.
- बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा
हातोद थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इंदौर के पांच युवक कार से हातोद के ग्रामीण इलाके में गए थे. वहां से देर रात लौटते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पांचों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं दो लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो गई है. दुर्घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.