इंदौर। कांफ्रेंस के दौरान आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि कैसे COVID महामारी ने हमें अपनी दृष्टि (विज़न), आत्मनिरीक्षण (इंट्रोस्पेक्शन) और खोज (डिस्कवरी) करने का अवसर प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक संगठन की तरह हम मनुष्यों को भी अपने लिए एक दृष्टि तय करनी चाहिए. दृष्टि हमें अपने अस्तित्व के उद्देश्य की पहचान कराती है. शिक्षकों और शोधार्थियों के रूप में हमें अपना उद्देश्य खोजने और फिर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है.
ये तय करें कि आपका लक्ष्य क्या है :इस प्रकार जब आप इस कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं तो इस अवसर का उपयोग अपना नेटवर्क बनाने और यह तय करने के लिए करें कि आपका लक्ष्य क्या है, शिक्षक होने से व्यक्ति स्वाभाविक तौर पर एक लीडर भी बन जाता है. आपके विद्यार्थी निश्चित रूप से आपके कार्यों का अनुसरण करेंगे, क्योंकि वे आपसे ही सीखते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा ने भी अपने काम करने के तरीकों में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है.