इंदौर।इंदौर लोकायुक्त को एक महिला फरयादी ने शिकायत की थी कि एमआईजी थाने में पदस्थ दो आरक्षक श्याम जाट और धीरेंद्र डांगी ने उसके पति को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की, लेकिन 40 हजार रुपये में मामला रफादफा करने की बात कही. इसके बाद पीड़ित महिला ने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली. 40 हजार में से पहली क़िस्त के 15 हजार रुपये देना तय हुआ.
दोनों को लोकायुक्त की भनक लग गई :दोनों पुलिसकर्मियो को लोकायुक्त पुलिस की करवाई की भनक लग गई. इसके चलते दोनों मौके से भाग निकले. वहीं लोकायुक्त पुलिस दोनों आरक्षक श्याम जाट और धीरेंद्र डांगी की तलाश कर रही है. जब पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को करवाई के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी.