मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में ठगी के 2 मामले, पिता का जानकार बताकर 49 हजार लेकर फरार ठग

जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एक ही दिन में चोरी और ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं और इसे लेकर पुलिस ने जिले के लोगों को सतर्क किया है.

Cheating
ठगी

By

Published : Mar 28, 2021, 3:11 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार बदमाशों द्वारा अलग-अलग प्रकार के वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चोरी और ठगी के 2 मामले सामने आए हैं. पहला मामला जिले के मल्हारगज थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक ठग ने बैंक में रुपए जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी घटना जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाश एक बच्ची के गले से लॉकेट को चुरा कर फरार हो गया.

पुलिस कर रही जांच

चोरी और ठगी की इन वारदातों के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में सीसीटीवी के आधार पर केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पहले मामले में धोखाधड़ी का शिकार 18 वर्षीय युवक पार्थ पटेल गुरुवार को बैंक में पैसे जमा कराने गया था, इसी दौरान एक शातिर ठग ने उसे पहले अपनी बातों में उलझाया और कहा कि वह उनके पिता को जानता है, उसके पिता ने उसे तीन लाख रुपए जमा कराने के लिए बैंक भेजा है. जिसके बाद अज्ञात ठग के झांसे में आकर युवक ने अपने 49 हजार रुपए भी बैक में जमा कराने के लिए ठग को दे दिए, जिसके बाद वह युवक को चमका देकर बैंक से फरार हो गया.

ठगी

डेबिट कार्ड चोर: रोज दो हजार रुपए निकालता, सौ रुपए बांट देता

दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
इन दोनों वारदातों की जांच करते हुए पुलिस को ठगों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, इनमें दोनों ठगों को आसानी से पहचाना जा सकता है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details