मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स अधिकारी बन कर मांग रहे थे पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - म संचालक को ब्लैकमेल करने का मामला

इंदौर के विजयनगर थाने में एक जिम संचालक ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें दो आरोपी अपने आप को सेंट्रल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बता रहे हैं और उनसे तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों ही नकली अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Case of blackmailing the operator
जिम संचालक को ब्लैकमेल करने का मामला

By

Published : Dec 26, 2020, 11:24 PM IST

इंदौर।पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के मामले में लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इंदौर पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में एक फरियादी ने विजयनगर थाने में शिकायत की है. विजय नगर थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से सेंट्रल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के दो आरक्षक और उनके ड्राइवर को ब्लैकमलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने सेंट्रल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है. फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही रही है.

जिम संचालक को ब्लैकमेल करने का मामला

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र ही मौजूद एक जिम संचालक ने शिकायत की थी कि उन्हें नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के आरक्षक विभिन्न तरह की धमकियां दे रहे हैं. जिम संचालक ने पुलिस को बताया कि दो आरक्षक अपने आप को सेंट्रल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के बता रहे हैं और तीन लाख की डिमांड कर रहे हैं, साथ ही फरियादी का यह भी कहना है कि जो अधिकारी बनकर उनके पास आए हुए हैं, उनका कहना है कि तुम्हारे जिम से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है और इस पूरे मामले की उनके पास पूरी सूचना है वही तुम पर आने वाले समय में कार्रवाई की जा सकती है.

इस कार्रवाई से बचने के लिए तुम तीन लाख रुपये हमें दे दो, नारकोटिक्स विभाग आरक्षकों के द्वारा इस तरह से तीन लाख की डिमांड करने के बाद उसने अपने अन्य परिचित हो जानकारी दी तो कुछ लोगों ने पूरे मामले की शिकायत करने को कहा था. जिम संचालक ने पूरे मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस को की और विजय नगर पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों ही आरक्षकों व उनके एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details