इंदौर। पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है, ऐसा ही एक मामला इंदौर जिले से सामने आया है. दरअसल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर भंवरकुआं पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ऑटो से बड़ी मात्रा में हजारों रुपयों की ब्रांडेड शराब मिली.
दो युवक ऑटो से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - indore city
इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हजारों रुपए की शराब जब्त की गई है.
दो युवक ऑटो से कर रहें थे शराब तस्करी
पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.