इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से लाखों रुपए का हिसाब, टीवी, लैपटॉप और 10 से ज्यादा मोबाइल मिले हैं.
IPL पर सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिला लाखों का हिसाब - betting
इंदौर पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों का हिसाब मिला है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जयरामपुर कॉलोनी में मुकेश गिदवानी आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मुकेश गिदवानी को धर दबोचा. पूछताछ करने पर मुकेश ने अपने साथी मनोज उर्फ लंबू का नाम बताया, जो किसी दूसरी जगह सट्टा चलाया करता था. पुलिस ने दबिश देकर मनोज को भी गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास से पुलिस को लाखों रुपए का हिसाब मिला है. साथ ही एलसीडी टीवी, लैपटॉप, 10 मोबाइल और नगदी भी मिली है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनकी आगे की लिंक तलाश रही है.