इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 पिस्टल और 3 देसी कट्टे बरामद किए हैं. ये आरोपी बड़वानी, खरगोन और धार से हथियार लाकर इंदौर में बेचने का काम कर रहे थे.
हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद - two accused of illegal weapons arrested
इंदौर क्रांइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से चार पिस्टल और तीन देसी कट्टे बरामद किए गए है.
अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी हथियारों को बेचने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंकर दोनों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से कुल सात हथियार बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की काफी समय वो इंदौर के आस-पास के एरिया से हथियार लाकर सप्लाई करते थे. साथ ही पुलिस उन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है जिन्हें ये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे.