इंदौर। नारकोटिक्स विभाग एक के बाद एक कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटा है. इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी (Drug delivery) देने के लिए आया है. इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) ने आरोपी को गिरफ्तार किया. विभाग को उसके पास से नशे की सामग्री बरामद हुई है. वहीं पूरे ही मामले में नारकोटिक्स विभाग लगातार जांच पड़ताल में जुटा है.
ब्राउन शुगर की डिलेवरी से पहले ही गिरफ्तार
नारकोटिक्स विंग इंदौर (Narcotics Wing Indore) ने कार्रवाई करते हुए 50 ग्राम ब्राउन शुगर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नारकोटिक्स एएसपी गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि, नारकोटिक्स विंग को सूचना मिली थी कि आकाश वाघेला नामक तस्कर सुपर कोरीडोर पर एक अन्य युवक हिमांशु सेन को ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आने वाला है. सूचना पर कार्रवाई करते हुये नारकोटिक्स विंग ने आरोपी आकाश और हिमांशु को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है. इस ब्राउन शुगर की कीमत एक लाख रुपये है.