इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार अवैध हथियारों की तस्करी और खरीद-फरोख्त करने वालों की धरपकड़ कर रहा है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सूचना मिली कि आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से हत्यारों को सप्लाई किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किया गया.
अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - मल्हारगंज थाना क्षेत्र
इंदौर जिले में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं वाहन चोरी के मामले में भी आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
वाहन चोर पुलिस के गिरफ्त में
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं पूरे मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
कॉलोनियों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को चुराते थे
आरोपी रात के समय सुनसान कॉलोनियों को निशाना बनाते थे और गाड़ियां चुरा लेते थे. लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.